Spread the love

सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर सुश्री अर्चना अहीर के मार्गदर्शन मे थाना दोराहा पुलिस नकली मावा तस्करी करने वाले पर की कार्यवाही डेढ क्विटंल संदिग्ध नकली मावा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 19 मार्च 23 को थाना प्रभारी दोराहा उनि शैलेन्द्र तोमर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर से भोपाल जाने वाली सरज ट्रेवल्स बस क्रमांक MP07 P 2099 में नकली मावा का परिवहन कर भोपाल विक्रय हेतु ले जाया जा रहा है।

सूचना पर उप निरीक्षक सुनिति सिंह मय पुलिस बल के टोल नाका सोनकच्छ पहुंचकर सरज ट्रेवल्स बस क्रमांक MP07 P 2099 को चैक करने पर बस में 03 बोरियों में भरा संदिग्ध मावा कुल वजन डेढ क्विंटल रखा होना पाया गया। प्रकरण खाद्य विभाग से संबंधित होने से प्रकरण में खाद्य निरीक्षक ने संदिग्ध नकली मावा के नमूना सेम्पल परीक्षण हेतु प्राप्त किये परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । खाद्य निरीक्षक द्वारा नकली संदिग्ध मावा को कोल्ड स्टोरेज में रखवाने हेतु कारोबारकर्ता के सुपुर्द किया गया। इस मामले में थाना प्रभारी उपनिरी.शैलेन्द्र तोमर, उनि सुनिति सिंह,सउनि दिलिप सिंह मस्कोले,आर. भगवान यादव , सैनिक सुन्दरलाल वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

You missed

error: Content is protected !!